अगरआप किसीके नीचे रह कर काम करना नहीं चाहते, और खुद अपने बोस बनना चाहते हे. तो freelancing आप के लिए एक अच्छा income source बन सकती है.What is freelancing in Hindi? (freelancing kya hai)
खुद customer खोज के उनका काम कर देना या service देना, या किसी कंपनी के कामको कर देना उसे freelancing कहते है.
freelancing मुख्य दो तरीके से होती है. (types of freelancing in Hindi)
- online
- offline
पहले online के बारे में जानते है,
online freelancing करने के का मतलब है, आप clients को online ढूंढ़ते हो. online क्लाइंट से काम लेने के लिए यातो आप की अपनी खुद की वेबसाइट हो, या आप किसी और website पर freelancer की तरह register कर सकते हो, दोनों ही तरीके से आप freelancing कर सकते हो.
कुछ websites के नाम नीचे दीये हे, जिन्हें freelancer की तरह काम करना है.
- freelancer
- up work
- dribbble
- people per hour
- fiverr
- Elance
- Toptal
- Guru
- GetACoder
- iFreelance
- Project4Hire
- SimplyHired
- StudentFreelance
- Craigslist
- Github
- StackOverflow
- indeed
- CareerBuilder
- Dice
- GlassDoor
- Linkup
- Monster
- US Jobs
यह सारी freelancing करने के लिए websites है. जिसमे 1 से लेके 5 तक जो website बताई है, वह बहुत ही अच्छी है. (freelancer, upwork,people per hour,fiverr,और dribbble) जिसमे से designer के लिए dribble बहुत अच्छी website है.
Offline freelancing in Hindi
इसके लिए आपको क्लाइंट को डायरेक्ट एप्रोच करना होगा. या आप किसी कंपनी से प्रोजेक्ट ले सकते हो.
offline freelancing करने के लिए एक बात बहुत ध्यान में रखनी जरुरी है और वह है, payment.
क्योकि कई लोग एसे होते है जोकी payment के टाइम पे गायब हो जाते है.
pros and cons freelancing kya hai ?
benefits of freelancing in Hindi (pros)
freelancing के बहुत सारे benefits है, जिनमे से कुछ हमने निचे गिनाये हुए है.
- आप घर बैठे काम कर सकते हो
- आप खुद अपने बोस होते हो
- कब आपको काम करना है यह आप खुद decide कर सकते हो
- किसी से छुटी नहीं लेनी पड़ती
- normal job से कई ज्यादा पैसे कमा सकते हो
- आप अपने पसंद के हिसाब से काम को चुनते हो
- आप अकेले काम कर सकते हो (यह pros भी हो सकता है और cons भी हो सकता है )
cons of freelancing kya hai (freelancing के गेरलाभ )
freelancing के जितने लाभ है उतने ही गेरलाभ भी है, आप यह मत समजिये की freelancing easy रहेगी बल्कि यह बहुत hard साबित हो सकती है.
नीचें कुछ गेरलाभ बताये है, आप उन्हें देख सकते है.
- आप को जो भी काम मिला है उसे time लिमिट में पूरा करना होता है.
- client और आप के बिच में communication गैप होने की वजह से बहुत problem हो सकती है .
- अगर आप की skill entry level की है तो, आप पहले अपनी skill improve करे वह ज्यादा बहेतर रहेगा.अगर आप काम सही से नहीं कर पाए तो आप को ख़राब ratings मिल सकती है .
- client बहुत सारे changes करवा सकते है, और इससे आपका time खराब होगा.
- कई बार आप के साथ scam भी हो सकता है, तो इसके लिए आप को सतर्क रहेना पड़ेगा.
- आप को Health insurance, रिटायरमेंट, जेसे लाभ जोकि job में मिलते है, वह आप को नहीं मिलेंगे.
freelancing किस के लिए नहीं है ?
- अगर आप बहुत जल्दी demotivated हो जाते है
- आप को अपने time को manage करने में मुश्केली होती है
- आसानी से अगर आप distract हो जाते हो
- अकेले रहेना पसंद नहीं है
- आप सीखना नहीं चाहते हो
अगर आप मानते हो की ऊपर दिए गए points आपके लिए हे, तो पहेले इस पर काम करे फिर freelancing में कदम रखे.
क्या आप जानते है? की आप blogging से भी पैसे काम सकते है. |
Tips for freelancing in Hindi
Freelancing start करने से पहले यह बाते जरुर ध्यान में रखे.
- जितना हो सके उतना सीखिए
- जब आप काम कर रहे हो तो उसपे अपना first focus रखे
- अपना business plan तैयार करे (pricing, documents…)
- अपना portfolio बनाये यह आप को बहुत मदद करेगा.
Where and How to find work as a freelancer in Hindi? (कहा और कैसे काम ढूंढे freelancer की तरह)?
- freelancing websites के द्वारा (ऊपर लिस्ट दी हुई है)
- online content
- online social networking
- Real life networking
- Advertising (online and local)
Confident बने
- जब आप start करेंगे तो आप expert नहीं होंगे तो एसा मत सोचिये की freelancing मेरे लिए नहीं है. समय के साथ आप की skills improve होती जायेगी.
- हर एक प्रोजेक्ट के साथ आप की skills improve होती जायेगी
- अगर आप जानते हो की यह project आप के लिए impossible नहीं है, तो उसे ले लीजिये भले ही आप उसमे कुछ चीजे नहीं जानते हो आप उसे figure out कर सकते हो
- आप के क्लाइंट को realistic timeline दे. मतलब कई लोग अच्छी इम्प्रैशन के लिए बहुत कम समय में काम complete करने का वादा करते है, लेकिन अगर आप एसा करने में असफल रहेते हो तो आप की बहुत ख़राब impression बन सकती है. इस लिए जितना time आपको लग सकता है उतना ही दे या उससे थोडा ज्यादा, और अगर आप time से पहले प्रोजेक्ट complete कर के देते हो तो यकीन मानिये यह बहुत ही अछि impression बन सकती है
which skill you can learn for freelancing (freelancing करने के लिए आप कोनसी skills सिख सकते हो)
- Graphics & Design इसमे आप logo design, Business card design, Illustration, जैसी चीजे सिख के अपना काम start कर सकते हो. आपको inkscape, या Adobe Illustrator जैसे software सिखने होगे
- म्यूजिक और audio आप voice over, mixing, music production, composer, जैसे काम कर सकते हो.
- Programming और Tech बहुत साडी प्रोग्रामिंग language है जिनसे आप बहुत कुछ कर सकते हो. जैसे की web development, web design, android और ios app making, wordpress, जैसी कई चीजे कर सकते हो.
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) इस में कई चीजे जैसे की SEO, social media marketing, content marketing, जैसी कई चीज़े कर सकते हो
- Writing अगर आप को लिखना पसंद है तो आप लो कई काम मिलजायेंगे जैसे की blog/content writing. या तो अगर आप की टाइपिंग स्पीड अच्छी है, तो आप को typing jobs भी मिल जायेंगी
- video और animation अगर आपको video editing जैसे काम आते है, तो आप इस से जुडे काम कर सकते है
- और भी कई काम होते है इसके लिए आप को freelancing web site पर जाके समय बिताना पड़ेगा
freelancing in India
India में freelancing दिन ब दिन बढती जा रही है . कई company अपना काम freelancer को देती है.
freelancing workforce में US के बाद India विश्वभर में दुसरे नंबर पर rank करता है.
India में लगभग 15 मिलियन से भी ज्यादा freelancer है.
और यह संख्या हररोज बढ़ रही है.
कई field ऐसे है जहा पर किसी को नोकरी पे रखने से अच्छा है, किसी को freelancer के तौर पर काम पे रखा जाए. ताकि जब कंपनी के पास कोई काम ना हो तो उन्हें अपने employee को पैसे ना देने पडे.
और India, Pakistan, Bangladesh, जेसी country के लोग बहुत कम price पर काम करने के लिए तैयार हो जाते है.
scope of freelancing in Hindi
freelancing में बहुत scope है. freelancer.com website पर monthly कई millions में पेज views है, इस से आप अंदाज़ा लगा सकते हो की यह कितनी बडी market है.
Questions regarding freelancing
1.who can do freelancing (freelancing कोन कर सकता है?)कोई भी व्यक्ति freelancing कर सकता है.
लेकिन आपको पहेले अपनी skills build करनी पडेगी. और यह skill कोई भी हो सकती है.
और अगर आपको freelancing websites पर काम करना है तो आप की age 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. लेकिन आप अपनी age गलत भरके (sign Up form में) काम शरु कर सकते हो. लेकिन दिक्कत तब आएगी जब आपसे बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी जाएगी।
2. क्या आप पर्याप्त काम ढूंढ़ सकते हो. (can you find enough work ?)
दुनिया में बहुत सारा काम उपलब्ध है, लेकिन यह आप के ऊपर है. क्योकि जो अच्छे से काम करता हैं, उसे दूसरी बार काम मिलता हैं. और उसे review भी अच्छे मिलते है. तो अगर आप अच्छे से अपना 100% देंगे तो ज़रूर काम मिलेगा। और अगर आप को online काम नहीं मिल रहा तो कोशिश करे की आप offline काम ढूंढे।
3. क्या portfolio का होना जरूरी है?
मेरे एक सवाल का जवाब दीजिये,की कोई किसी नए freelancer को क्यों काम देगा?। यह उसके लिए एक बडा risky हो जाएगा। तो, अगर आपका portfolio है, तो उसे यह देखने में आसानी होगी, की आप किस तरह का काम कर सकते है.
और आपका portfolio के होने के कई benefits है, यह एक cherry on the cake जैसा है.
4. क्या हमें deadline के पहले काम कर के देना होता है?
जी बिलकुल। freelancing बहुत deadline-oriented है. क्लाइंट आपको यह नहीं बताएगा, की आप को कहा काम करना है. लेकिन वह यह ज़रूर बताएगा की आप को कितने समय में काम को complete कर के देना है.
5.क्या मैं freelancing से पर्याप्त money (पैसे) बना सकता हु?
इसका जवाब हां और ना दोनों है. यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप कितनी महेनत करते हो.
लेकिन हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क का भी होना जरूरी है.
Leave a Comment