आज हर किसी के मोबाइल में होता व्हाट्सप्प है और व्हाट्सएप के जरिए हम किसी से भी बात कर सकते हैं। और chating कर सकते हैं। Photos videos share कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है whatsapp का मालिक कौन है? और Whatsapp kisne banaya hai? whatsapp किस country का है? ( Whatsapp kis desh ka hai ) whatsapp कब बनाया गया? और अब whatsapp का मालिक कौन है? अगर आपको इन सभी चीजों के जवाब नहीं पता है तो आपको इस post में whatsapp की पूरी जानकारी मिल जाएगी। व्हाट्सप्प की पूरी जानकारी
WHATSAPP KIS DESH KA HAI व्हाट्सएप किस देश का है।

दोस्त whatsapp को दो अमेरिकन नागरिक ने फरवरी 2009 में बनाया था। जिनके नाम है Jan koum ओर Brian acton यह दोनों Computer Programmer है।
Whatsapp को अमेरिका में बनाया गया था। इसीलिए whatsapp एक American कंपनी है।
WHATSAPP KISNE BANAYA व्हाट्सएप किसने बनाया।

व्हाट्सएप की शुरुआत दो दोस्तों ने मिलकर की थी जिनके नाम थे Jan koum ओर Brian acton.
इन दोनों की पहली मुलाकात Yahoo office में हुई थी और वही से यह दोनों दोस्त बन गए। उसके बाद 2007 में इन दोनों ने Yahoo office से नौकरी छोड़ दी ।उसके बाद Jan koum को एक आईडिया आया कि क्यों ना एक ऐसी app बनाई जाए जिसके जरिए लोग बातें (chatting) कर सकें।
उसके कुछ समय बाद Jan koum ओर Brian acton ने whatsapp पर काम करना शुरू किया। वह दोनों computer programmer थे। जिसकी वजह से वे दोनों एक साथ काम कर सकते थे।
उसके कुछ समय बाद ही whatsapp बनकर तैयार हो गया। लेकिन whatsapp में बहुत सारी कमियां थी। लेकिन फिर भी उन्होंने अपने मेहनत के दम पर whatsapp को ऐसा कर दिया की हर इंसान व्हाट्सप्प को चलाने लगा। और उसके बाद 2014 में mark zuckerberg ने जो के facebook के founder है। उन्होंने whatsapp को 19.3 billion में खरीद लिया।
WHATSAPP KA MALIK KAUN HAI व्हाट्सएप का मालिक कौन है।

जैसे कि दोस्त मैंने आपको अभी ऊपर बताया है कि whatsapp को 2014 में mark zuckerberg ने 19.3 billion dollar में खरीद लिया था। इसीलिए Whatsapp के मालिक mark zuckerberg है।
WHATSAPP KIS DESH KA HAI
उम्मीद है दोस्तों आपको हमारी “Whatsapp kis desh ka hai” post पसंद आई होगी। अगर आपको whatsapp या फिर किसी भी कंपनी के बारे में कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमें comment में बता सकते हैं। हम उसी topic पर पोस्ट डालने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे। धन्यवाद!
Leave a Comment